मैं सकु...सकुबाई पैंतालीस साल की मराठी औरत हुँ। मेहनती होने की वजह से चौड़ी और मज़बूत हुँ । यहाँ मुंबई में सात साल की उम्र में आयी थी। बचपन में गाँव में रहनेवाली थी । मेरी माँ , बहन वासंती और एक भाई नितिन । मेरा नाम शकुन्तला रखी थी। मां ने मुझे पाठशाला जाना नहीं दिया । बचपन में हड्डी तोड़कर काम करने पर भी खाना पूरा नहीं मिलता था । काका लोग मेरे
पिताजी को तंग करते थे। मामा मुझे और मेरी माँ और भाई को लेकर मुंबई में आया । मेरे पिताजी और एक बहन गाँव में रहते हैं। बिदाई के समय दोनों रो रहे थे ।यहाँ एक बड़े घर में नौकरानी हुँ । यहाँ सबकुछ मैं कर रहा हुँ। मेरे साहब और मेंसाहब बहूत अच्छे हैं। साहब का नाम किशोर कपूर और मेंसाहब का पूजा कपूर। दो बच्चेै हैं - पोमल और रौकी । दोनों को मैं बहूत प्यार करती हुँ । मैं यहां एक नौकरानी नहीं हुँ, इस परिवार का एक अंग हुँ। आज मैं बहूत खुश हुँ । कभी-कभी मैं अकेले बैठकर बचपन के बारे में सोचविचार कर रही हुँ ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment