सितंबर १४ हिंदी दिवस
हर साल सितंबर १४ तारीख को हिन्दी दिवस मनाया जाता है । आखिर इन' दिवसों ' की आवश्यकता क्या पड़ती है ? क्यों नहीं हर दिन हम हिन्दी को अपनी आत्मा में संजो कर रख सकते ? क्यों हम अंग्रेज़ों की तरह साल में एक दिन का इंतज़ार करते हैं कुछ करने के लिये। हमारे देश को व देश के लोगों को विदेशियों की आदतें कॉपी करने में आनन्द आता है। हम यह नहीं सोचते कि विदेशी क्या कर रहे हैं वे अच्छा है या बुरा।
कुछ भी हो, मलप्पुरम-कारक्कुन्नु सरकारी स्कूल के हिंदी अध्यापक श्री.पी.ए.रज़ाक जी ने हिंदी दिवस के सिलसिसे में छात्रों के सामने पेश करने लायक प्रश्नोत्तरी तैयार की है। गुणभोक्ताओं को लाभदायक और कुछ चिज़ें भी इसमें हैं। आप ज्ञान का इच्छुक है तो नीचे के लिंक पर दबाइए ।
रज़ाक जी की प्रश्नोत्तरी (पी.डी.एफ)
(आपसे प्रार्थना है कि कमेंट, आलोचना, सुझाव, निर्देश आदि पोस्ट करनें में कंजूसी मत दिखाएँ।)
to download text format
to download text format
No comments:
Post a Comment