सरकार जल्द ही सबसे सस्ते आकाश टैबलेट का नया वर्जन लाने की तैयारी कर रही है। सरकार ने पिछले साल इसके पुराने मॉडल को पूरे जोर-शोर के साथ लांच किया था। हालांकि अभी तक भी पुराना टैबलेट लोगों को नहीं मिल सका है। सोमवार को संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कपिल सिब्बल कपिल सिब्बल ने कहा कि आकाश टैबलेट का नया वर्जन 11 नवंबर तक आने की उम्मीद है।
सिब्बल ने बताया कि इसके नए मॉडल में एक गीगा हर्ट्ज प्रोसेसर, चार घंटे का बैटरी बैकअप और एंड्रायड -4 ऑपरेटिंग सिस्टम होगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि करीब 20 हजार छात्र आकाश के साथ नवंबर में राष्ट्रपति से बात करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि भारत में मैन्यूफैक्चरिंग होने पर इसकी कीमत 1,500 रुपये तक हो जागी। सिब्बल ने बताया कि समय मंत्रालय एक कैबिनेट नोट बनाने पर काम कर रहा है, इसके जरिए 50 लाख आकाश का निर्माण देश में हो सकेगा।
इससे पहले अक्तूबर 2011 में आकाश टैबलेट लांच किया गया था, जिसे छात्रों को सब्सिडी रेट पर देने की बात कही गई थी। हालांकि आईआईटी राजस्थान द्वारा डाटा विंड द्वारा बनाए गए आकाश टैबलेट को खारिज करने से यह प्रोजेक्ट विवादों में आ गया था। डाटाविंड को एक लाख आकाश टैबलेट 49 डॉलर प्रति टैबलेट में बनाने का टेंडर मिला था।
1 comment:
दीवीली की शुभकामनाएँ........
Post a Comment