घटनाओं को क्रमबद्ध करना
• आप निम्नलिखित घटनाएँ छात्रों को दें ।
• गाय का भव्य स्वागत किया ।
• गाय को श्यामा के घर से लाया ।
• एक वर्ष के उपरान्त वह माता बनी ।
• अन्य पशु-पक्षियों से हिल-मिल गयी ।
• वाचन करने का निर्देश दें ।
• वाक्यों को क्रमबद्ध करने का निर्देश दें ।
• समझा दें :-
घटनाओं में निहित आशय पहचानकर पहली घटना से लेकर लिखना है ।
• मूल्यांकन सूचक का परिचय दें ।
• आशय समझा है ।
• क्रमबद्ध करके लिखा है ।
• अभ्यास के प्रश्न ।
o नगरपालिका के महापौर का शपथ समारोह चल रहा था ।
o संकरी गंदी गली मॆं बच्चा गिर गया ।
o माँ आकर बच्चे को उठाकर घर के अंदर ले गयी ।
o बच्चे की ऒर किसी का ध्यान नहीं गया ।
• हाथी ने कई घरों और इंसानों को रौंद डाला ।
• लोगों ने जंगल काटना शुरू किया ।
• हाथियों ने उसे दफनाकर फर्ज निभाया ।
• ज़ोर से बिजली का झटका लगा ।
No comments:
Post a Comment