संयोजक – जो समुच्चयबोधक अव्यय दो को इकट्ठा करे उसे संयोजक कहा जाता है। और, तथा, एवं। जैसे – राम और सीता पाठशाला जा रहे हैं। रवी, गोविन्द एवं दास एक ही कक्षा में पढ़ते हैं।
वियोजक – जिस समुच्चयबोधक अव्यय से अपने द्वारा जुड़ने वाले या एक का त्याग करने का आभास हो उसे वियोजक कहा जाता है। अथवा, या, न । जैसे – जती अथवा मती ने गेंद मारी है। न तुमने, न तुम्हारे भाई ने मेरी सहायता की।
परिणामसूचक – जिस समुच्चयबोधक अव्यय से परिणाम सूचित हो, उसे परिणामसूचक कहा जाता है। इसी लिये, अत:, अतएव। जैसे – तुम मेरी सहायता करोगे, इसी लिये मैं आपके पास आया हूँ। मैं अंग्रेज़ी में दुर्बल हुँ, अत: आप मेरी सहायता करें।
कारणसूचक – इस समुच्चयबोधक अव्यय से कारण का बोध होता है। क्योंकि, इस कारण, इस लिये कि । जैसे – तुम पर कोई भरोसा नहीं करता, कयोंकि तुम सत्य नहीं बोलते। वह मुझे पसन्द है इस लिये कि वह सुन्दर है।
उद्देश्यवाचक – जो उद्देश्य को प्रकट करता हो, उसे उद्देश्यवाचक कहा जाता है। ताकि, कि, जिससे। जैसे – वह मेरे पास आया था ताकि सहायता माँग सके। श्रेष्ठ कार्य करो जिससे माता पिता गर्व कर सकें।
विरोधवाचक – जो अव्यय विरोध भाव को प्रकट करे । पर, किन्तु, लेकिन। जैसे – पिता ने उसे रोका था पर वह नहीं रुका। मोहन पाठशाला गया था लेकिन पहुँचा नहीं।
सङ्केतसूचक – जिस समुच्चयबोधक अव्यय में सङ्केत का भाव प्रकट हो, उसे सङ्केतसूचक कहा जाता है। तो, तथापि । जैसे – पढ़ना है तो स्कूल जाओ । यद्दपि वह मेहनती है तथापि उसे सफलता नहीं मिलती।
स्वरूपवाचक – जिस समुच्चयबोधक अव्यय से स्पष्टीकरण प्रकट होता हो उसे स्वरूपवाचक कहा जाता है। जैसे, अर्थात, मानो । जैसे – वह इस तरह भाग रहा है जैसे उसने ही चोरी की हो।
वियोजक – जिस समुच्चयबोधक अव्यय से अपने द्वारा जुड़ने वाले या एक का त्याग करने का आभास हो उसे वियोजक कहा जाता है। अथवा, या, न । जैसे – जती अथवा मती ने गेंद मारी है। न तुमने, न तुम्हारे भाई ने मेरी सहायता की।
परिणामसूचक – जिस समुच्चयबोधक अव्यय से परिणाम सूचित हो, उसे परिणामसूचक कहा जाता है। इसी लिये, अत:, अतएव। जैसे – तुम मेरी सहायता करोगे, इसी लिये मैं आपके पास आया हूँ। मैं अंग्रेज़ी में दुर्बल हुँ, अत: आप मेरी सहायता करें।
कारणसूचक – इस समुच्चयबोधक अव्यय से कारण का बोध होता है। क्योंकि, इस कारण, इस लिये कि । जैसे – तुम पर कोई भरोसा नहीं करता, कयोंकि तुम सत्य नहीं बोलते। वह मुझे पसन्द है इस लिये कि वह सुन्दर है।
उद्देश्यवाचक – जो उद्देश्य को प्रकट करता हो, उसे उद्देश्यवाचक कहा जाता है। ताकि, कि, जिससे। जैसे – वह मेरे पास आया था ताकि सहायता माँग सके। श्रेष्ठ कार्य करो जिससे माता पिता गर्व कर सकें।
विरोधवाचक – जो अव्यय विरोध भाव को प्रकट करे । पर, किन्तु, लेकिन। जैसे – पिता ने उसे रोका था पर वह नहीं रुका। मोहन पाठशाला गया था लेकिन पहुँचा नहीं।
सङ्केतसूचक – जिस समुच्चयबोधक अव्यय में सङ्केत का भाव प्रकट हो, उसे सङ्केतसूचक कहा जाता है। तो, तथापि । जैसे – पढ़ना है तो स्कूल जाओ । यद्दपि वह मेहनती है तथापि उसे सफलता नहीं मिलती।
स्वरूपवाचक – जिस समुच्चयबोधक अव्यय से स्पष्टीकरण प्रकट होता हो उसे स्वरूपवाचक कहा जाता है। जैसे, अर्थात, मानो । जैसे – वह इस तरह भाग रहा है जैसे उसने ही चोरी की हो।
1 comment:
Casino, Hotel and RV Park in Biloxi - Mapyro
Casino, Hotel 군포 출장안마 and RV Park in Biloxi. 0.5 김천 출장마사지 mi. 정읍 출장샵 3 min walk. Hotel 성남 출장안마 Casino, Hotel and RV Park in Biloxi (Mapyro). MapYR ROAD. Casino and RV Park. 0.5 mi. 3 min walk. Hotel 나주 출장마사지 Casino, Hotel and RV Park
Post a Comment